दिल्ली का लाल किला लाल कोट है : पुरुषोत्तम नागेश ओक | Dilli Ka Lal Kila Lal Kot Hai : Purushottam Nagesh Oak

दिल्ली का लाल किला लाल कोट है इन हिंदी | Dilli Ka Lal Kila Lal Kot Hai PDF Download Free 

दिल्ली का लाल किला लाल कोट है : पुरुषोत्तम नागेश ओक | Dilli Ka Lal Kila Lal Kot Hai : Purushottam Nagesh Oak


Dilli Ka Lal Kila Lal Kot Hai Book in PDF Download

There are 'educated' people in India and outside countries whose minds have been so hollowed out by constant Preangla-Muslim teaching that they have come to believe that all or almost all the historical cities of India like Delhi, Bhagra , Jaunpur, Kannauj, Lucknow, Bidar and Bijapur were built by foreign Muslim invaders. In their view, there was nothing significant in India before the thousand-year-old plundering and murderous invasions by Muslim nobles from Prafga Nistan to Ghibisnia. However, the reality is that foreign Muslim invaders destroyed and corrupted Indian cities and buildings – not even built one.

Not only Banaras, Mathura and Ujjain, but all the big cities of India have a copy ancient Hindu history like the pre-nominated cities.

• Delhi is one of such cities. The ruins scattered here and there in the land for miles are of those ancient Hindu buildings, temples and palaces which had to be destroyed in a thousand years of Muslim invasions.

Every day, those visiting or studying Indian historical sites should remember one sutra, one principle, so whatever they see is Hindu-oriented, and whatever damage, destruction and destruction they see, it is all- Some aggressiveness is a misdemeanor of Muslims, their blasphemy is a misdemeanor. In the blessed words, all the construction on medieval sites has been done by the Hindus and the destruction has been done by all the Muslims. It not only provides a summary of medieval archeology, but also provides flawless keys to Indian historical sites.

The Red Fort of Delhi is such a historical special place that thousands of interested visitors come every day to see it. Like all other historical buildings in India, the credit for the construction of the Red Fort is also given to the Muslims. This is a gross historical and antiquarian province or a terrible mistake. The fort, whose construction is attributed to the foreign Muslim ruler Shah Jahan of the 17th century, was built by Hindus centuries before the time when Hindus lost their independence to the Pak Mankari Muslims.

Although this fort appears to be well protected from outside, yet it has been badly damaged, at least in the interior. Many of its Hindu dynasty parts are missing. The glorious Hindu water and water system of the fort has been sabotaged.

Like other important historical buildings of India, the Red Fort of Delhi has also suffered two types of severe torture, that is, although it is Hindu-oriented, yet this work is being indiscriminately said to be built by a foreign Shah Jahan, and secondly. The point is that the Red Fort was horribly looted, damaged and demolished by generations of Muslim invaders and kidnappers, let alone built by any Muslim.

By clicking on the link given below, you can download the written book Dilli Ka Lal Kila Lal Kot Hai in PDF.

दिल्ली का लाल किला लाल कोट है पीडीएफ में डाउनलोड करे 

भारत में और उसके बाहर देशों में ऐसे 'शिक्षित' लोग हैं जिनके दिमाग़ों को, निरन्तर प्रांग्ल-मुस्लिम शिक्षण के द्वारा इस प्रकार खोखला कर दिया गया है कि वे विश्वास करने लगे हैं कि भारत के सभी अथवा लगभग सभी ऐतिहासिक नगर यथा दिल्ली, भागरा, जौनपुर, कन्नौज, लखनऊ, बीदर और बीजापुर धादि विदेशी मुस्लिम प्राक्रमण कारियों द्वारा बनाए-बसाए गए थे। उन लोगों की दृष्टि में, प्रफ़गा निस्तान से घबीसीनिया तक के मुस्लिम नराधमों द्वारा हजार वर्षीय लूट-खसोट और हत्याकारी प्राक्रमणों से पूर्व भारत में कुछ भी महत्त्वपूर्ण नहीं था। तथापि, वास्तविकता यह है कि विदेशी मुस्लिम प्राक्रमणकारियों ने भारतीय नगरों और भवनों को नष्ट-भ्रष्ट ही किया–निर्माण एक का भी नहीं किया।
प्रतः न केवल बनारस, मथुरा धौर उज्जैन, अपितु भारत के सभी बड़े-बड़े नगरों का, पूर्व-नामांकित नगरों के समान ही एक प्रति प्राचीन हिन्दू इतिहास है।
• दिल्ली ऐसे नगरों में से एक है। मीलों तक की भूमि में यहाँ वहाँ बिखरे हुए ध्वंसावशेष उन प्राचीन हिन्दू भवनों, मन्दिरों औौर राजमहलों के हैं जिनको मुस्लिम हमलों के एक हजार वर्षों में विनष्ट हो जाना पड़ा।
प्रतः, भारतीय ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण अथवा अध्ययन करने वालों को एक सूत्र, एक सिद्धान्त स्मरण रखना चाहिए, पर्यात् वे भाज जो भी निर्मित पंश देखते हैं वह हिन्दू-मूलक है, तथा वे जो भी क्षति, बिनाश धौर सर्वनाश देखते हैं वह सब-कुछ माक्रामक मुस्लिमों का कुकृत्य है, उनका चिर्माना कुकर्म है। धन्य शब्दों में कहा जाए तो, मध्यकालीन स्थलों पर सभी निर्माण हिन्दुओंों का किया हुआ है और विध्वंस सभी मुस्लिमों का किया हुआ है। यह न केवल मध्यकालीन पुरातत्त्व का सारांश प्रस्तुत करता है, अपितु भारतीय ऐतिहासिक स्थलों की निर्दोष कुंजी भी प्रदान करता है।
दिल्ली का लालकिला एक ऐसा ऐतिहासिक विशेष स्थान है जिसे देखने के लिए प्रतिदिन हजारों रुचि सम्पन्न दर्शक आते हैं। भारत के अन्य सभी ऐतिहासिक भवनों के समान ही लालकिले का निर्माण श्रेय भी मुस्लिमों को ही दिया जाता है। यह एक घोर ऐतिहासिक और पुरातस्वीय प्रांति अथवा भयंकर भूल है। यह किला, जिसका निर्माण श्रेय १७वीं शताब्दी के विदेशी मुस्लिम शासक शाहजहाँ को दिया जाता है, हिन्दुओं द्वारा पाक मणकारी मुस्लिमों के सम्मुख अपनी स्वाधीनता गँवा बैठने की घड़ी से शताब्दियों पूर्व हिन्दुओंों द्वारा बनवाया गया था।
यद्यपि यह किला बाहर से भली-भांति सुरक्षित प्रतीत होता है, फिर भी इसे कम-से-कम भीतरी भाग में अत्यधिक हानि, क्षति पहुँचायी गई है। इसके बहुत सारे हिन्दू राजवंशी भाग भाज लुप्त हैं। किले की शान दार हिन्दू जल-कल व्यवस्था तोड़-फोड़ दो गयी है।
भारत के अन्य महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक भवनों के ही समान दिल्ली के लालकिले को भी दो प्रकार की भीषण यन्त्रणाएँ सहनी पड़ी हैं, अर्थात् यद्यपि यह हिन्दू-मूलक है, फिर भी इस रचना को अंधाधुन्ध एक विदेशी शाहजहाँ द्वारा निर्मित कहा जा रहा है, और दूसरी बात यह है कि किसी भी मुस्लिम व्यक्ति द्वारा निर्मित होने की बात तो दूर, लालकिले को तो मुस्लिम पाक्रमणकारियों और अपहरणकर्ताओं की पीढ़ियों ने बुरी तरह लूटा-खसोटा, क्षतिग्रस्त और ध्वस्त किया था।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, आप लिखित पुस्तक दिल्ली का लाल किला लाल कोट है पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।


Particulars

(विवरण)


 eBook Details (Size, Writer, Lang. Pages

(आकार, लेखक, भाषा,पृष्ठ की जानकारी)

 पुस्तक का नाम (Name of Book) 

दिल्ली का लाल किला लाल कोट है | Dilli Ka Lal Kila Lal Kot Hai PDF

 पुस्तक का लेखक (Name of Author) 

पी एन ओक / Purushottam Nagesh Oak

 पुस्तक की भाषा (Language of Book)

Hindi

 पुस्तक का आकार (Size of Book)

14 MB

  कुल पृष्ठ (Total pages )

 123

 पुस्तक की श्रेणी (Category of Book)

इतिहास / History


 
 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो नीचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।

Download Other Popular Books 👇

No comments:

Post a Comment