प्रेमचंद का उपन्यास सेवासदन
प्रेमचंद का उपन्यास सेवासदन उनके द्वारा लिखे गये सबसे बेहतरीन उपन्यासों में से एक है. सेवासदन उपन्यास में प्रेमचंद ने समकालीन समाज में स्त्री के हालात का वर्णन किया है. इस उपन्यास में प्रेमचंद ने धार्मिक आडम्बरों पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने इस कहानी के माध्यम से स्त्री विरोधी मानसिकता पर कड़ा प्रहार किया है. सेवासदन कई उतार चढ़ावों से भरा हुआ है लेकिन आखिरी में सब ठीक हो जाता है. प्रेमचंद ने इस उपन्यास को अपनी सरल भाषा और कसी हुई शैली से बहुत ही पठनीय बना दिया है. हम यहां आपको प्रेमचंद के उपन्यास सेवासदन के पीडीएफ बुक का लिंक दे रहे हैं, जिसपर क्लिक करके आप इस सेवासदन पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं.
Premchand Books in hindi-Sevasadan
Premchand's novel Sevasadan is one of the best novels written by him. In the novel Sevasadan, Premchand has described the situation of women in contemporary society. In this novel, Premchand has hit hard on religious fanatics. Through this story, she has attacked the anti-women mentality. Sevasadan is full of many ups and downs but all goes well in the last. Premchand has made this novel very readable with its simple language and tight style. Here we are giving you a link to the PDF book of Premchand's novel Sevasadan, by clicking on it you can download this Sevasadan PDF.
No comments:
Post a Comment