Kurma Puran Book in PDF Download
In the list of Mahapuranas, the Kurma Purana, enumerated as the fifteenth Purana, has a special significance. First of all Lord Vishnu narrated this Purana to King Indradyumna by taking the incarnation of Kurma, again Lord Kurma told the same story to the sages like Indra and Narada, etc. at the time of churning the ocean. Eighty-eight thousand sages got the privilege of listening to this holy Purana through the Romaharshan thread on the occasion of the twelfth year Mahasatra of Naimisharanya for the third time. The name of this Purana became known as Kurma Purana because of being told by Lord Kurma. This Purana of seventeen verses was given by Vishnu ji to King Indradyumna in the incarnation of Kurma. It is said to be the inseparability of Vishnu and Shiva. Eight thousand names of Parvati have also been saying. Mahatmya of Kashi and Prayag region, Ishwar Geeta, Vyas Geeta, etc. are also included in this. Although the Kurma Purana is a Vaishnava-dominated Purana, it also deals with Shaivism and Shakta faith in detail. In this Purana, a systematic and detailed discussion of the five main features in the Puranas - Canto, Pratisarga, Vansh, Manvantara, and Vanshnucharit has been given.
By clicking on the link given below, you can download the written book Kurma Puran in PDF.
कूर्म पुराण पीडीएफ में डाउनलोड करे
महापुराणों की सूची में पंद्रहवें पुराण के रूप में परिगणित कूर्मपुराण का विशेष महत्त्व है। सर्वप्रथम भगवान विष्णु ने कूर्म अवतार धारण करके इस पुराण को राजा इन्द्रद्युम्न को सुनाया था, पुनः भगवान कूर्म ने उसी कथानक को समुद्र-मन्थन के समय इन्द्रादि देवताओं तथा नारद आदि ऋषिगणों से कहा। तीसरी बार नैमिषारण्य के द्वादशवर्षीय महासत्र के अवसर पर रोमहर्षण सूत के द्वारा इस पवित्र पुराण को सुनने का सैभाग्य अट्ठासी हजार ऋषियों को प्राप्त हुआ। भगवान कूर्म द्वारा कथित होने के कारण ही इस पुराण का नाम कूर्म पुराण विख्यात हुआ। सत्रह श्लोकों का यह पुराण विष्णु जी ने कूर्म अवतार से राजा इन्द्रद्युम्न को दिया था। इसमें विष्णु और शिव की अभिन्नता कही गयी है। पार्वती के आठ सहस्र नाम भी कहे गये हैं। काशी व प्रयाग क्षेत्र का महात्म्य, ईश्वर गीता, व्यास गीता आदि भी इसमें समाविष्ट हैं। यद्यपि कूर्म पुराण एक वैष्णव प्रधान पुराण है, तथापि इसमें शैव तथा शाक्त मत की भी विस्तृत चर्चा की गई है। इस पुराण में पुराणों में पांचों प्रमुख लक्षणों-सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, मन्वंतर एवं वंशानुचरित का क्रमबद्ध तथा विस्तृत विवेचन किया गया है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, आप लिखित पुस्तक कूर्म पुराण पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।
Particulars (विवरण) | (आकार, लेखक, भाषा,पृष्ठ की जानकारी) |
कूर्म पुराण | Kurma Puran PDF | |
Hindi | |
398 | |
No comments:
Post a Comment