घट रामायन भाग 1 - सतगुरु तुलसी साहिब | Ght Ramayan Bhag 1 - Satguru Tulsi Sahib PDF Book

घट रामायन भाग 1 - सतगुरु तुलसी साहिब  | Ght Ramayan Bhag 1 - Satguru Tulsi Sahib
घट रामायन भाग 1 | Ght Ramayan Bhag 1

Some Excerpts From the Book Ght Ramayan Bhag 1 

We got handwritten rare texts or futkal words as far as possible from the country and longitude with great effort and expenditure, by getting them original or copied. If possible, entire texts have been printed and in the condition of futkal words, useful words have been selected for the common man, often a book is not published without the competition of two scripts and is not properly researched and the meaning and meaning of difficult and unique words. The indications are given in the foot-note. The life-character of the Mahatma who has a bani has also been printed along with it and the accounts and admiration of the devotees and great men whose names have appeared in any bani have been briefly written in the foot-note.

The two last books of this book series i.e. Santabani collection Part 1 [Sakhi] and Part 2 [Shabd] have been printed, seeing the sample of which Mahamaho Padhyay Shri Pandit Sudhakar Dwivedi Baikunth-vasi said in a rage, "Neither Bhooto nor Bhavishya".

A unique and unique book is hidden in the prose of Mahatmas and wise people in the name "Lok Parlok Hitkari" in the year 1996, about which Shriman Maharaj Kashi Naresh has written - "It is an astonishing collection of benevolent educations which are cheaper than gold weighings". ".

In the service of the readers, it is prayed that the faults of this book rosary should be

In view of this, please send them to us, so that he can be in the second raid.

be put away.

Although, due to the reasons mentioned above, a lot is spent in printing these books, yet for the benefit of the common man, the half-anna fee has not been kept more than eight pages (royal).

By clicking on the link given below, you can download the written book Ght Ramayan Bhag 1  in PDF.

Read Also:

घट रामायन भाग 2 - सतगुरु तुलसी साहिब  | Ght Ramayan Bhag 2 - Satguru Tulsi Sahib


घट रामायन भाग 1 पुस्तक के कुछ अंश

हमने देश देशान्तर से बड़े परिश्रम और व्यय के साथ हस्तलिखित दुर्लभ ग्रंथ या फुटकल शब्द जहाँ तक मिल सके असल या नकल कराके मँगवाये । भर सक तो पूरे ग्रंथ छापे गये हैं और फुटकल शब्दों की हालत में सर्व-साधारन के उपकारक पद चुन लिये हैं, प्रायः कोई पुस्तक बिना दो लिपियाँ का मुक़ाबला किये और ठीक रीति से शोधे नहीं छापी गई है और कठिन और अनूठे शब्दों के अर्थ औौर संकेत फुट-नोट मेँ दे दिये हैं। जिन महात्मा की बानी है उन का जीवन चरित्र भी साथ ही छापा गया है और जिन भक्तों और महापुरुषों के नाम किसी बानी में आये हैं उन के वृत्तांत और कौतुक संक्षेप से फुट-नोट में लिख दिये गये हैं।

दो अंतिम पुस्तकें इस पुस्तक माला की अर्थात संतबानी संग्रह भाग १ [साखी] और भाग २ [शब्द] छप चुकाँ जिन का नमूना देख कर महामहो पाध्याय श्री पंडित सुधाकर द्विवेदी बैकुंठ-वासी ने गद्गद होकर कहा था "न भूतो न भविष्यति” ।

एक अनूठी और अद्वितीय पुस्तक महात्माओं और बुद्धिमानों के बचनोँ की "लोक परलोक हितकारी" नाम की गद्य में सन् १९९६ में छुपी है जिसके विषय में श्रीमान महाराज काशी नरेश ने लिखा है- "वह उपकारी शिक्षाश्र का अचरजी संग्रह है जो सोने के तोल सस्ता है”।

पाठक महाशयोँ की सेवा में प्रार्थना है कि इस पुस्तक माला के जो दोष उन

की दृष्टि में श्रावँ उन्हें हम को कृपा करके लिख भेजें जिस से वह दूसरे छापे में

दूर कर दिये जावें।

यद्यपि ऊपर लिखे हुए कारनोँ से इन पुस्तकों के छापने में बहुत ख़र्च होता है तौ भी सर्व-साधारन के उपकार हेतु दाम आध आना फी आठ पृष्ठ (रायल) से अधिक नहीं रक्खा गया है।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, आप लिखित पुस्तक घट रामायन भाग 1 पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। 


Particulars

(विवरण)


 eBook Details (Size, Writer, Lang. Pages

(आकार, लेखक, भाषा,पृष्ठ की जानकारी)

 पुस्तक का नाम (Name of Book) 

घट रामायन भाग 1 | Ght Ramayan Bhag 1 PDF

 पुस्तक का लेखक (Name of Author) 

सतगुरु तुलसी साहिब - Satguru Tulsi Sahib

 पुस्तक की भाषा (Language of Book)

Hindi

 पुस्तक का आकार (Size of Book)

77 MB

  कुल पृष्ठ (Total pages )

 437

 पुस्तक की श्रेणी (Category of Book)

धार्मिक / Religious


 
 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो नीचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।

Download Other Popular Books 👇

No comments:

Post a Comment

🌟 Support Us | हमारा साथ दें 🌟

🙏 Your small contribution can make a big difference! 🪷 आपकी छोटी सी मदद से बड़ा बदलाव आ सकता है!

💡 Even ₹1 to ₹10 can help us continue our work 💸 यहां तक कि ₹1 से ₹10 की मदद भी हमारे लिए बहुत मायने रखती है।

🎨 Help us keep creating amazing content for you. 📚 हम आपके लिए शानदार सामग्री बनाने में मदद करें।