आदि ब्रह्मपुराण भाषा | Aadi Brahmapuran Hindi PDF Download

आदि ब्रह्मपुराण भाषा | Aadi Brahmapuran Hindi PDF Download

 श्री भगवान् वेदव्यास जी ने संसारी जीवों को संसार सागर से उत्तीर्ण होने के लिये नौकारूपी अष्टादशपुराण व बहुत से उपपुराण विरचित किये-उनमें से एक यह  आदि ब्रह्मपुराण भाषा भी है ॥

इस पुराण में ब्रह्मा से लेकर सम्पूर्ण सुर, असुर, म- नुष्य, पशु, पक्षी,कीट,पतङ्गादि चौरासी योनियों की उत्पत्ति व सम्पूर्ण अण्डकोशान्तर्गत नदी, नद, पर्वत,वन, उपवनादिकों का विस्तार वर्णनकियागया है जिसेपढ़ कर मनुष्य इस विधाता की अपरम्पार सृष्टि का वृत्त सहजमें समझने लगता है ।

ऐसा लाभकारी ग्रन्थ अबतक संस्कृत में होने के का रण से भाषा मात्र के पठन पाठन कुत्ता पुरुष अच्छे प्रकार इसके अभ्यन्तर को न जान सक्ते थे इसलिये सम्पूर्ण भारतेतिहासाकां्षि पुरुषोंके अवलोकनार्थ व बुद्धिबो- धार्थ सन्तत धर्म धुरीए श्रीमान् मुन्शीनवलकिशोरजी ने बहुत साधन व्यय करके रोहतक प्रदेशान्तर्गत बेरी - ग्रामनिवासि पण्डित रविदत्तजीकेद्वारा संस्कृत से भाषा में प्रतिश्लोक का उल्थाकराकर स्वयंत्रालय में मुद्रित कराय प्रकाशितकिया-आशाहै कि जो महात्मा विद्वान् इसका अवलोकन करेंगे प्रसन्नता पूर्वक ग्रहण करेंगे। इसके सिवाय इस छापेखाने में और भी बहुत वि- षय की पुस्तकें संस्कृत से भाषामें उल्थाहोकर मुद्रित हुई है।


पुस्तक का नाम/ Name of Book : आदि ब्रह्मपुराण भाषा | Aadi Brahmapuran
पुस्तक के लेखक/ Author of Book :  वेदव्यास - Vedvyas
श्रेणी / Categories :  धार्मिक / Religious, Ved - Puran
पुस्तक की भाषा / Language of Book : हिंदी | Hindi /Sanskrit
पुस्तक का साइज़ / Size of Book : 43 MB
कुल पृष्ठ /Total Pages : 700


 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो निचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।


 

 

No comments:

Post a Comment