नृतयाध्याय - हिंदी पीडीऍफ़ पुस्तक | Nritayadhyay - Hindi PDF Book

नृतयाध्याय - हिंदी पीडीऍफ़ पुस्तक | Nritayadhyay - Hindi PDF Book
Nritayadhyay - Hindi PDF Book 

Some Excerpts From the Book Nritayadhyay

On the basis of the text of the text, it is proved that Agokamal was a king, he himself has mentioned his name on some places of Nrityadhyaya (eg 564, 945, 1018, 1064, 1077 o 1272 etc.). For himself, he has used many types of adjectives, on the basis of which he is proved to be a king. He called himself Asho Prithvi (46), Ashok Mallen Bhubhuja (80, 107, 188, 339, 399 new 1597), Asho Rumalli Nrippani (21, 545, 885 and 1519 etc.) and Nupashokamallen (1294, 1327 and 1489 epithets etc.). designated from. In addition to being the king, he also called himself Mr. (46, 526) on R. Vidusha (424). For himself, he has also done special honorable titles and glorious praise, knowing that there is evil in verses 695, 707, 973, 1088, 1208 and 1212 etc.

From the introductory point of view, there is no historical material available in relation to Ashokmaral, only it is known from certain places of Nrityadhyaya that Ashokamal's father's name was Veerasingh. Bisih also ascended the throne, no such mention is found. But Ashokmal has written for himself Pravi Sahasun (338, 801465), Veena (398, 886, 2013), Veerasihatman (889, 1041), Birishah (913, 2048, 1306) Nandan (1537) etc. It is clear that his father's name is veeramih ya

Where Ashok Malla was the king and where his position had gone, there is no historical material available in this regard, but the Acharyas he has mentioned in his book, it seems that he was the common man of 14th, 15th Gati AD. - Had a drink. It is known that he was a scholar of Kshatriya Vasodmav Yeh and Darning-Map India's Nivani Navgeet and he was also an observer in other arts. Besides being a scholar, he was also popular.

By clicking on the link given below, you can download the written book Nritayadhyay in PDF.

नृतयाध्याय पुस्तक के कुछ अंश

ग्रन्थ के अन्तमदिय के आधार पर यह सिद्ध होता है कि अगोकमाल एक राजा था नृत्याध्याय के कतिपर स्थड़ो पर उसने स्वयं ही अपने नाम का उल्लेख किया है ( यथा ५६४, ९४५, १०१८, १०६४,१०७७ ओ १२७२ आदि ) । अपने लिए उसने अनेक प्रकार के विशेषणों का प्रयोग किया है, जिनके आधार पर उसक राजा होना सिद्ध होता है। स्वयं को उसने अशो पृथ्वी (४६), अशोक मल्लेन भूभुजा (८०, १०७ १८८, ३३९, ३९९ नया १५९७), अशो रुमल्ली नृपापणी (२१, ५४५, ८८५ तथा १५१९ आदि) और नुपाशोकमल्लेन (१२९४, १३२७ एवं १४८९ आदि) राजपदवाच्च विशेषणों से अभिहित किया है। राजा होने के साथ ही उसने अपने को श्रीमान् ( ४६, ५२६ ) आर विदुषा पर ( ४२४) भी है। अपने लिए उनने विशेष सम्मानजनक पदवियों एवं गौरवशाली पर्यात का भी उस किया है, जा कि ६९५, ७०७, ९७३ १०८८, १२०८ और १२१२ आदि श्लोकों में दुष्टव्य है ।

परिचयात्मक दृष्टि से अशोकमरल के सम्बन्ध में किमी भा प्रकार की ऐतिहासिक सामग्री उपलब् नही हे नृत्याध्याय के कतिपय स्थलों से केवल इतना ज्ञात होता है कि अशोकमल्ल के पिता का नाम वीरसिह था। बीसिह भी राजपद पर आसीन हुआ, ऐसा उल्लेख नही मिलता है। किन्तु अशोकमल द्वारा अपने लिए प्रवी सहसुन ( ३३८, ८०१४६५), वीना ( ३९८ ८८६, २०१३), वीरसिहात्मन (८८९, १०४१), बीरीसह (९१३, २०४८, १३०६) नन्दन (१५३७) आदि उलेखो ने स्पष्ट है कि उसके पिता का नाम वीरमिह या

अशोक मल्ल कहाँ का राजा था ओर उसका स्थितिकाल गया था, इस सम्बन्ध मे किसी प्रकार की कोई ऐतिहासिक सामग्री उपलब्ध नहीं है, किन्तु उन्होंने अपने ग्रन्थ में जिन आचार्यों का उल्लेख किया है उसने ऐसा प्रतीत होता है कि वे १४दी, १५वी गती ई० के आम-पान हुए। ऐमा ज्ञात होता है कि वे क्षत्रिय वशोद्मव ये और दर्निंग-मप भारत के निवानी नवगीत के वे पारगत विद्वान् वे और अन्य कलाओ मे भी निगान थे। विद्वान् होने के साथ ही वे विप्रिय भी थे।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, आप लिखित पुस्तक नृतयाध्याय पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। 


Particulars

(विवरण)


 eBook Details (Size, Writer, Lang. Pages

(आकार, लेखक, भाषा,पृष्ठ की जानकारी)

 पुस्तक का नाम (Name of Book) 

नृतयाध्याय / Nritayadhyay PDF

 पुस्तक का लेखक (Name of Author) 

श्री वाचस्पति गैरोला / Shri Vachaspati Gairola

 पुस्तक की भाषा (Language of Book)

Hindi

 पुस्तक का आकार (Size of Book)

38 MB

  कुल पृष्ठ (Total pages )

 468

 पुस्तक की श्रेणी (Category of Book)

Granth


 
 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो नीचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।

Download Other Popular Books 👇

No comments:

Post a Comment