Mritatmaon Se Sampark: Satya Ghatnaon Par Aadharit Bhoot-Pret Katha-Prasang Hindi Edition Book in PDF Download
Mritatmaon Se Sampark book in Hindi, Mritatmaon Se Sampark Book in Hindi PDF, Mritatmaon Se Sampark: Satya Ghatnaon Par Aadharit Bhoot-Pret Katha-Prasang in Hindi, Mritatmaon Se Sampark: Satya Ghatnaon Par Aadharit Bhoot-Pret Katha-Prasang book, Satya Ghatnaon Par Aadharit Bhoot-Pret Katha-Prasang PDF The narrative collection presented is a collection of Navdash tales. Not only are they unique, the mysteries are thrilling and sensational too.
At the time of death with a noiseless explosion, the macro body atoms begin to disintegrate and even after burning the body or burying it in the ground, these atoms remain scattered in the atmosphere. But there is a strong tendency to congregate in the same shape again. Along with this, the craving for unquenchable indulgence of human beings also persists. This is called spiritism. The body of the ghost is lustful celestial. The state after death and before the spirit is called 'Mrityatma'.
Baba became a little serious at first. Then said, 'This is not a surprising or impossible thing. Where the incident happens suddenly, it leaves its indelible impression for a long time at that place, which can be seen again by special means.
The presented version has been produced by the ancient Kriya Yoga Institute (Kootastheya DivyaChakshudarshiten-operated: Divya: Upanayatha) (Siddhashramme Situated: Math) The state-of-the-art computer system has been fully utilized in this process.
Yogi, a saintly manishi and mystic householder of the ancient Kriya Yoga Institute, by his unique yoga devotion and intensive practice of Pranayama, attained the simple Vedic method of contacting the mortals, the details of which will be available to seekers in a book form in the future.
The ancient Kriya Yoga Institute is committed to displaying and translating the ancient life science style with ease and simplicity.
By clicking on the link given below, you can download the written book Mritatmaon Se Sampark: Satya Ghatnaon Par Aadharit Bhoot-Pret Katha-Prasang in PDF.
मृतात्माओं से सम्पर्क सत्य घटनाओं पर आधारित भूत-प्रेत कथा प्रसङ्ग हिंदी में किताब करें पीडीएफ में डाउनलोड
मृतात्माओं से सम्पर्क हिंदी में पीडीएफ डाउनलोड, मृतात्माओं से सम्पर्क सत्य घटनाओं पर आधारित भूत-प्रेत कथा प्रसङ्ग में पीडीएफ, मृतात्माओं से सम्पर्क सत्य घटनाओं पर आधारित भूत-प्रेत कथा प्रसङ्ग हिंदी में pdf download, मृतात्माओं से सम्पर्क PDF Download,सत्य घटनाओं पर आधारित भूत-प्रेत कथा प्रसङ्ग PDF Download प्रस्तुत कथा संग्रह नवदश कथाओं का संग्रह है। ये अपने आप में विशिष्ट तो हैं ही, रहस्य रोमांच से भरपूर और सनसनी खेज भी हैं।
मृत्यु के समय एक नीरव विस्फोट के साथ स्थूल शरीर के परमाणुओं का विघटन शुरु हो जाता है और शरीर को जला देने या जमीन में गाड़ देने के बाद भी ये परमाणु वातावरण में बिखरे रहते हैं। परन्तु इनमें फिर से उसी आकृति में एकत्र होने की तीव्र प्रवृत्ति रहती है। साथ ही इनमें मनुष्य की अतृप्त भोग-वासनाओं की लालसा भी बनी रहती है। इसी को प्रेतात्मा कहते हैं। प्रेतात्मा का शरीर वासनामय आकाशीय होता है। मृत्यु के बाद और प्रेतात्मा के पूर्व की अवस्था को 'मृतात्मा' कहते हैं।
बाबा पहले थोड़े गम्भीर हो गये । फिर बोले, `यह कोई आश्चर्यजनक अथवा असम्भव बात नहीं है । जहाँ जो घटना अचानक घटती है वहाँ उस स्थान पर दीर्घकाल तक के लिये अपना अमिट छाप छोड़ देती है, जिसे विशेष साधनों द्वारा पुन: देखा जा सकता है ।
प्रस्तुत संस्करण का निर्माण प्राचीन क्रिया योग संस्थान (कूटस्थिते दिव्यचक्षुदर्शितेन् संचालितः दिव्यः उपक्रमः) (सिद्धाश्रमे अवस्थितः मठ:) द्वारा किया गया है। इस प्रक्रिया में अत्याधुनिक कंप्यूटर प्रणाली का पूर्ण प्रयोग किया गया है।
प्राचीन क्रिया योग संस्थान के एक मूर्धन्य मनीषि एवं रहस्यवादी गृहस्थ योगी ने अपनी अनन्य योग भक्ति तथा प्राणायाम के सघन अभ्यास से मृतात्माओं से सम्पर्क करने की सहज वैदिक विधि को प्राप्त किया, जिसका विस्तृत विवरण भविष्य में एक ग्रन्थ रूप में साधकों के लिए उपलब्ध होगा ।
प्राचीन क्रिया योग संस्थान प्राचीन जीवन विज्ञान शैली को सरलता एवं सुगमता से प्रदर्शित एवं पारदर्शित करने हेतु कटिबद्ध है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, आप लिखित पुस्तक मृतात्माओं से सम्पर्क सत्य घटनाओं पर आधारित भूत-प्रेत कथा प्रसङ्ग हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं।
Particulars (विवरण) | (आकार, लेखक, भाषा,पृष्ठ की जानकारी) |
मृतात्माओं से सम्पर्क सत्य घटनाओं पर आधारित भूत-प्रेत कथा प्रसङ्ग | Mritatmaon Se Sampark: Satya Ghatnaon Par Aadharit Bhoot-Pret Katha-Prasang Hindi | |
अरुण कुमार शर्मा / Arun Kumar Sharma | |
Horror,कहानियाँ / Stories, |
No comments:
Post a Comment