भारत में मुस्लिम शासन का इतिहास | Bharat Me Muslim Sasan Ka Itihas PDF in Hindi

भारत में मुस्लिम शासन का इतिहास | Bharat Me Muslim Sasan Ka Itihas Book Download

Bharat Me Muslim Sasan Ka Itihas Book in PDF Download

This brief history of medieval India has been written to fulfill the requirement of BA classes in Indian schools. For the last few years, special attention has been paid to this subject in universities, this book is just its role. The more detailed the topic, the more fascinating it is. There is a temptation to review its various aspects at every step, but in order to keep the plot clear and simple, the author has described it, even if the scholars accuse the effect of seriousness. That is why the footnotes are also given very little. But I have given sufficient reference within the text to show the means of information. The second part of the book is an abridged version of my book 'The Mughal Empire in India', and the first part is written for the first time. The present book describes the history of Islam in India from the beginning to the end of the Mughal Empire (in the 18th century). The role of Indu Bharat, which was also the background of this history, has not been neglected. The main theme is the political history of Islam, yet I have paid due attention to its social and cultural aspects. Readers will probably find such lecture interpretations everywhere, with which those scholars whose studies are more serious than they can not agree. But I have written it with the belief that "History must be written anew in each age, not because new facts are discovered, but because new aspects of the past become visible, and because new Those who participate in the progress of the era find themselves in such 'places' from where the seeming can be seen and seen from a new perspective. '

To what extent I have been successful in this, it is the job of the readers to decide, not mine. If the knowledge of this book is able to intensify the thirst for knowledge of the readers, then I will be satisfied

I am very much in charge of the authors of the books listed for special study at the end of the book, and here I acknowledge their credit. At the same time, I would also like to express my sincere thanks to my colleague, Prof. B.N. Dhawale, M.A. and Prof. B.N. Joshi, M.A., who have given me valuable assistance in preparing the index..

By clicking on the link given below, you can download the written book  Bharat Me Muslim Sasan Ka Itihas  in PDF.

भारत में मुस्लिम शासन का इतिहास पीडीएफ में डाउनलोड करे 

प्रस्तुत पुस्तक मध्यकालीन भारत का यह संक्षिप्त इतिहास भारतीय विद्यालयों की बी०ए० की कक्षाओं की आवश्यकता की पूर्ति के लिये लिखा गया है। पिछले कुछ वर्षों से विश्वविद्यालयों में इस विषय की ओर विशेष ध्यान दिया जाने लगा है, यह पुस्तक उसकी भूमिका मात्र है। विषय जितना विस्तृत है उतना ही आकर्षक भी । पग-पग पर इसके विभिन्न पहलुओं की सविस्तारे समीक्षा करने का प्रलोभन होता है, किन्तु कथानक को स्पष्ट और सरल बनाये रखने के उद्देश्य से लेखक ने उसका संवरण किया है, चाहे विदजन गम्भीरता के प्रभाव का आरोप ही क्यों न लगाएँ । इसीलिये पादटिप्पणियाँ भी बहुत कम दी गई हैं। किन्तु जानकारी के साधनों को दिखाने के लिये मैंने पाठ के भीतर पर्याप्त हवाला दे दिया है। पुस्तक का दूसरा भाग मेरे ग्रन्थ 'मुगल एम्पायर इन इन्डिया' का संक्षिप्त रूप है, और पहला भाग प्रथम बार लिखा गया है। प्रस्तुत पुस्तक में भारत में इस्लाम का इतिहास रम्भ से लेकर मुगल साम्राज्य के अन्त तक ( १८ वीं शताब्दी में ) वर्णित है । इन्दू भारत की भी जो इस इतिहास की पृष्ठ भूमिका था, उपेक्षा नहीं की गई है । मुख्य कथावस्तु इस्लाम का राजनैतिक इतिहास है, फिर भी मैंने उसके सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं का यथोचित ध्यान रक्खा है। पाठकों को कदाचित यत्र-तत्र ऐसी व्याख्यान व्याख्या मिलेगी, जिनसे वे विदजन जिनका अध्ययन से अधिक गम्भीर है, सहमत न हो सकें। किन्तु मैने इसको इस विश्वास से लिखा है कि ."" इतिहास प्रत्येक युग में नये ढंग से लिखा जाना चाहिये, इसलिये नहीं कि नये तथ्यों का अनुसन्धान हो जाता है, बल्कि इसलिये कि अतीत के नये पहलू दृष्टिगोचर होने लगते हैं, और इसलिये कि नये युग की प्रगति में भाग लेने वाले अपने को ऐसे 'स्थानों पर पाते हैं जहाँ से प्रतीत को नये दृष्टिकोण से देखा तथा का जा सकता है । '

इसमें मुझे कहाँ तक सफलता मिली है, इसका निर्णय करना पाठकों का काम है, मेरा नहीं | यदि इस पुस्तक का अत्रज्ञोकन पाठकों की ज्ञान-पिपासा तीव्र करने में समर्थ हुआ तो मुझे सन्तोष हो जायगा ।

पुस्तक के अन्त में विशेष अध्ययन के लिये जिन ग्रन्थों की सूची संलग्न है, उनके लेखकों का मैं बहुत प्रभारी हूँ और यहाँ पर मैं उनके ऋण को स्वीकार करता हूँ । साथ ही साथ मैं अपने सहयोगी, प्रो० बी० एन० धावले, एम० ए० और प्रो० बी० एन० जोशी, एम० ए० को भी हार्दिक धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने अनुक्रमणिका तैयार करने में मुझे बहुमूल्य सहायता दी है। 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, आप लिखित पुस्तक भारत में मुस्लिम शासन का इतिहास पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।


Particulars

(विवरण)


 eBook Details (Size, Writer, Lang. Pages

(आकार, लेखक, भाषा,पृष्ठ की जानकारी)

 पुस्तक का नाम (Name of Book) 

भारत में मुस्लिम शासन का इतिहास | Bharat Me Muslim Sasan Ka Itihas PDF

 पुस्तक का लेखक (Name of Author) 

एस . आर. शर्मा / S. R. Sharma

 पुस्तक की भाषा (Language of Book)

Hindi

 पुस्तक का आकार (Size of Book)

29 MB

  कुल पृष्ठ (Total pages )

 776

 पुस्तक की श्रेणी (Category of Book)

इतिहास / History


 


 


 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो नीचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।

Download Other Popular Books 👇

No comments:

Post a Comment

🌟 Support Us | हमारा साथ दें 🌟

🙏 Your small contribution can make a big difference! 🪷 आपकी छोटी सी मदद से बड़ा बदलाव आ सकता है!

💡 Even ₹1 to ₹10 can help us continue our work 💸 यहां तक कि ₹1 से ₹10 की मदद भी हमारे लिए बहुत मायने रखती है।

🎨 Help us keep creating amazing content for you. 📚 हम आपके लिए शानदार सामग्री बनाने में मदद करें।