लोक व्यवहार | How to Win Friends & Influence People Hindi PDF

लोक व्यवहार | How to Win Friends & Influence People Hindi PDF

Some Excerpts From the Book How to Win Friends & Influence People

In my new life, public behavior is very important, rather it should be said that skill in public behavior makes a human human, takes him to the door of success, then there will be no exaggeration. It is impossible to win the people without proper public behavior. Public behavior transforms a person. Just as gold is made by heating a mineral coming out of a mine, similarly a person becomes pure gold by cooking it in the syrup of folk behavior. In this book, Dale Carnegie has set all the rules, principles to bring public behavior to life; Adopting them in life is not at all difficult, anyone can easily adopt them. It doesn't even cost a penny out of pocket; However, the pocket is full of human-useful resources like honour, respect, wealth, prestige and fame etc. Why not adopt this virtue in life - start today.

general rules of public behavior

Present your point in a dramatic fashion and see the amazing results.

• Count someone's shortcomings only after counting all your mistakes and shortcomings. 

• Present your idea so strongly that the person in front seems to think that it is your own opinion. ,

• Give shelter to the principle of idealism in life.

• Ask questions instead of giving orders.

• Try to understand the point of view of the person in front with honesty.

• Honestly give the person the opportunity to present their point of view and their thoughts and desires.

Show sympathy to 

• Begin the work or talk in a friendly manner and give the other person a chance to speak more.

• Don't hesitate to admit a mistake when it is made.

• Give and take challenges.

• Encourage others to show that correcting mistakes is not a difficult task. 

• The advantage of arguing is to get away from it.

• Begin the conversation in such a way that the person immediately 'accepts'.

• Never make the mistake of telling people's mistakes bluntly. 

• Capture the person in an image they don't want to change

• Call the person by name, which is the most important and enjoyable word for him/her.

• Respect everyone's views. Don't judge them wrong.

• Don't humiliate the person in front of you. 

• Encourage the other person and show that correcting mistakes is not a difficult task. 

• Encourage the other person to speak up and be a good listener.

• Be sure to show empathy about the thoughts and desires of the other person. , • Take a genuine and genuine interest in the people around you. ,

• Always spread a smile.

By clicking on the link given below, you can download the written book How to Win Friends & Influence People in PDF.

लोक व्यवहार पुस्तक के कुछ अंश

मानव जीवन में लोक व्यवहार का बहुत महत्त्व है, बल्कि यह कहा जाए कि लोक व्यवहार में कुशलता ही मनुष्य को इनसान बनाती है, उसे सफलता के द्वार तक पहुँचाती है, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। बिना उचित लोक व्यवहार के लोक को जीतना असंभव है। लोक व्यवहार व्यक्ति का कार्याांतरण कर देता है। जैसे खदान से निकलनेवाले खनिज को तपाकर सोना बनाया जाता है, वैसे ही लोक व्यवहार की चाशनी में पककर व्यक्ति खरा सोना बन जाता है। इस पुस्तक में डेल कारनेगी ने लोक व्यवहार को जीवन में उतारने के लिए जो-जो नियम, सिद्धांत तय किए हैं; जीवन में उन्हें अपनाना जरा भी कठिन नहीं है, इन्हें कोई भी सरलता से अपना सकता है। इसमें जेब से पाई भी खर्च नहीं करनी पड़ती; अलबत्ता जेब मान-सम्मान, धन-दौलत, इज्जत-शौहरत इत्यादि लोकोपयोगी संसाधनों से भरी रहती है। क्यों न इस सद्गुण को जीवन में अपनाया जाए- आज ही से शुरू करें।

लोक व्यवहार के सामान्य नियम

अपनी बातों को नाटकीय अंदाज में पेश करें और चमत्कारी परिणाम देखें।

• अपनी सभी गलतियाँ तथा कमियाँ गिनाने के बाद ही किसी की कमियाँ गिनाएँ ।

• अपने विचार को इस दृढता से पेश करें कि सामनेवाले को वह अपना ही विचार लगने लगे। 

• आदर्शवाद के सिद्धांत को जीवन में प्रश्रय दें।

•आदेश देने की बजाय प्रश्न पूछें।

• ईमानदारी के साथ सामनेवाले इनसान का नजरिया समझने की कोशिश करें।

• ईमानदारी के साथ सामनेवाले को उसका दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का अवसर दें और उसके विचारों तथा इच्छाओं

के प्रति सहानुभूति दरशाएँ। 

• काम या बात की शुरुआत दोस्ती भरे अंदाज में करें और सामनेवाले को ज्यादा बोलने का अवसर दें।

• गलती होने पर उसे स्वीकार करने में झिझके नहीं।

• चुनौतियाँ दीजिए और लीजिए।

• दूसरों को प्रोत्साहित करते हुए बताएँ कि गलतियों को सुधारना कठिन काम नहीं है। 

• बहस का लाभ यह है कि उससे बचकर निकल जाएँ।

• बात इस प्रकार आरंभ करें कि सामनेवाला तुरंत 'हामी भर दे।'

• लोगों की गलतियों को दो टूक बताने की भूल कभी न करें। 

• व्यक्ति को एक ऐसी छवि में कैद कर दें, जिसे वह बदलना न चाहे

• व्यक्ति को नाम से पुकारें, जो उसके लिए सबसे महत्त्वपूर्ण तथा आनंददायक शब्द होता है।

• सबके विचारों का सम्मान करें। उन्हें गलत न ठहराएँ।

• सामने मौजूद व्यक्ति को अपमनित न करें। .

• सामनेवाले को प्रोत्साहित करें और यह बताएँ कि गलतियों को सुधारना मुश्किल काम नहीं है। 

• सामनेवाले को बोलने के लिए प्रोत्साहित करें और अच्छे श्रोता बनें।

• सामनेवाले व्यक्ति के विचारों तथा इच्छाओं के बारे में सहानुभूति जरूर प्रदर्शित करें। 

• सामनेवालों में सच्ची तथा वास्तविक दिलचस्पी लें। .

• हमेशा मुसकान बिखेरें। 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, आप लिखित पुस्तक लोक व्यवहार पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। 


Particulars

(विवरण)


 eBook Details (Size, Writer, Lang. Pages

(आकार, लेखक, भाषा,पृष्ठ की जानकारी)

 पुस्तक का नाम (Name of Book) 

लोक व्यवहार | How to Win Friends & Influence People PDF

 पुस्तक का लेखक (Name of Author) 

Dale Carnegie

 पुस्तक की भाषा (Language of Book)

Hindi

 पुस्तक का आकार (Size of Book)

1 MB

  कुल पृष्ठ (Total pages )

 136

 पुस्तक की श्रेणी (Category of Book)

Self-Help


 
 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो नीचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।

Download Other Popular Books 👇

No comments:

Post a Comment