महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती का जीवन चरित्र पीडीएफ डाऊनलोड| Maharshi Svaami Dayananda Sarasvati Ka Jivan Charitra PDF Download
महर्षि दयानन्द के जीवन-चरित्र का महत्त्व
यानि युग की महान विभूति, अपनी सर्वतोमुखी प्रतिभा के धनी तथा इस युग के निर्माता महर्षि दयानन्द के नाम से कौन भारतीय अपरिचित होगा। उन्होंने भारतवर्ष की धार्मिक सामाजिक तथा राष्ट्रीय गइयों को दूर करने के लिए जो अजेय शक्ति के प्रभाव से सुधारात्मक कार्य किये, उनको मानव न यावच्चन्द्रदिवाकरौ तक चिरस्मरण रहेगा उनका जनमानस पर ज्ञान व तप के अपूर्व प्रभाव के साथ साथ सच्चरित्र का अद्भुत प्रभाव था उन्होंने जो कुछ जाना या सुना, उसको सत्य की कसोटी पर ग्वा, इसीलिए उन का ज्ञान उच्चकोटि का तथा परमप्रभावोत्पादक बन सका था, जिसको मुनमुन र उनके प्रवल विधर्मी भी दांतों तले अंगुली दबाते थे, और उनके प्रबल एवं प्रखर युक्ति-शरों से विनमा अवाक् तथा निरुत्तर हो जाते थे जिनके दर्शन तथा औजस्वी भाषणों को सुन-सुन कर पं० गुरुदन जंगा नास्तिक, आस्तिक तथा नास्तिक एवं भयंकर दुष्कों के पक् में निमनन मुंशीराम महात्मा (स्वामी श्रद्धानन्द) बन सकता है, तो क्या उस सच्चे महात्मा का जीवनचरित्र पथ- भ्रष्ट लोगों को सन्मागदर्गक, अज्ञानान्धकार में भूले-भटकों को सूर्यसम प्रकाशक तथा कुकर्मों के पाधों में हढ़ता से जकडे इमों का पवित्र ज्ञान-सरस्वती में स्नान कराकर काया-पलट कराने वाला नहीं होगा ? भगवान् मनु ने सत्य ही कहा है--
How can I upload my book for the interested young readers .
ReplyDeleteYou can send us your written book via email.
Delete