कुरुक्षेत्र: रामधारी सिंह दिनकर | Kurukshetra- A Poem by Ramdhari Singh Dinkar PDF Download

 

कुरुक्षेत्र | Kurukshetra PDF

Kurukshetra Book in PDF Download

Kurukshetra Pdf Download free, कुरुक्षेत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड करें , Books By Ramdhari Singh Dinkar, Ramdhari Singh Dinkar की किताबें डाउनलोड करें , रामधारी सिंह दिनकर की कविता कुरुक्षेत्र PDF, Kurukshetra book in hindi free download, कुरुक्षेत्र हिंदी में डाउनलोड करें फ्री. Kurukshetra is an epic poem by Dinkar based on the Mahabharata.'Kurkshetra' is not composed on the manukaran of Lord Vyasa, but my aim was to repeat the Mahabharata. Whatever I had to say, it could have been said without raising the context of Yudhishthira Bhishma, but, then this creation, Ghayad, would not have come down in the form of Prabandha, but it is true that it should be done in the form of Prabandha. I didn't have any definite plans to bring it. It so happened that first I was portrayed by the show's Nirveda and while writing a poem titled 'Kalinga Vijay', I felt as if the problem of war was the root of all the problems of man. In this sequence, seeing the peacock of Dwapar, I saw Mudhishthira, who was weighing this small word 'Victory' with the evidences lying in Kurukshetra, but here in Bhishma's dharma, the other side of the question also exists or the battle of souls. The battle between the body and the body is won by the body. This story is of war. Everything that the Lord himself had told Arjuna at the beginning of the war, was also a remedy for the demonstration of Sapasya in opposition to Dhanaya.
A rich condemned and a cruel act; But on whom should he be responsible? On him, who invites the retaliation by laying a net of the rich? Or on that which is meant to disintegrate the caste? Duryodhana had also created a kind of province by banishing the Pandavas; So the new Yudhishthira Maharaj should not have broken this knot?
These are some big things, thinking on which this poem has been completed. Taking the blessings of Bhishma Maur Mudhishthira, I have put this taxing question almost in the same way as I have been able to understand it. That's why I do not claim in the slightest that Meeram Mor of Kurukshetra • This is true.

By clicking on the link given below, you can download the written book Kurukshetra in PDF.

कुरुक्षेत्र हिंदी किताब करें पीडीएफ में डाउनलोड

कुरुक्षेत्र महाभारत पर आधारित दिनकर की महाकाव्य कविता है।कुरक्षेत्र' की रचना भगवान व्यास के मनुकरण पर नहीं हुई है मौरन महाभारत को दुहराना ही मेरा उद्देश्य था। मुझे जो कुछ कहना था, वह युधिष्ठिर भोर भीष्म का प्रसंग उठाये बिना भी कहा जा सकता था, किंतु, तब यह रचना, घायद, प्रबन्ध के रूप में नहीं उतरकर बनकर रह गयी होती तो भी, यह सच है कि इसे प्रबन्ध के रूप में लाने की मेरी कोई निश्चित योजना नहीं थी। बात यों हुई कि पहले मुझे शो के निर्वेद ने धारूपित किया और 'कलिंग विजय' नामक कविता लिखते लिखते मुझे ऐसा लगा, मानो, युद्ध की समस्या मनुष्य की सारी समस्यामों की जड़ हो। इसी क्रम में द्वापर की मोर देखते हुए मैंने मुधिष्ठिर को देसा, जो 'विजय', इस छोटे से शब्द को कुरुक्षेत्र में बिछी हुई साक्षों से तोल रहे थे किन्तु यहाँ भीष्म के धर्म कपन मे प्रश्न का दूसरा पक्ष भी विद्यमान या भात्मा का संग्राम मात्मा से और देह का संग्राम देह से जीता जाता है। यह कथा युद्धान्त की है। युद्ध के भारम्भ में स्वयं भगवान ने अर्जुन से जो कुछ कहा था, उसका साराय भी धन्याय के विरोध में सपस्या के प्रदर्शन का निवारण ही था।

मृद्ध निन्दित मौर क्रूर कर्म है; किन्तु उसका दायित्व किस पर होना चाहिए ? उस पर, जो धनीतियों का जाल बिछाकर प्रतिकार को धामंत्रण देता है ? या उस पर जो जात को छिन्न-भिन्न कर देने के लिए धातुर है ? पाण्डवों को निर्वासित करके एक प्रकार की प्रांति की रचना तो दुर्योधन ने भी की थी; तो नया युधिष्ठिर महाराज को इस घांति का भंग नहीं करना चाहिए था ?

ये ही कुछ मोटी बातें हैं, जिनपर सोचते सोचते यह काव्य पूरा हो गया। भीष्म मौर मुधिष्ठिर का मालम्बन लेकर मैंने इस कर देने वाले प्रश्न को प्रायः उसी प्रकार उपस्थित किया है, जैसा मैं उसे समझ सका है। इसलिए मैं जरा भी दावा नहीं करता कि कुरुक्षेत्र के मीरम मोर • यही में सही है। Kurukshetra Pdf Download free, कुरुक्षेत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड करें , Books By Ramdhari Singh Dinkar, Ramdhari Singh Dinkar की किताबें डाउनलोड करें , रामधारी सिंह दिनकर की कविता कुरुक्षेत्र PDF, Kurukshetra book in hindi free download, कुरुक्षेत्र हिंदी में डाउनलोड करें फ्री.

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, आप  लिखित पुस्तक कुरुक्षेत्र हिंदी पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।


Particulars

(विवरण)


 eBook Details (Size, Writer, Lang. Pages

(आकार, लेखक, भाषा,पृष्ठ की जानकारी)

 पुस्तक का नाम (Name of Book) 

 कुरुक्षेत्र | Kurukshetra PDF 

 पुस्तक का लेखक (Name of Author) 

 रामधारी सिंह 'दिनकर' / Ramdhari Singh Dinkar

 पुस्तक की भाषा (Language of Book)

 हिंदी (Hindi) 

 पुस्तक का आकार (Size of Book)

  2 MB

  कुल पृष्ठ (Total pages )

 147

 पुस्तक की श्रेणी (Category of Book)

 काव्य / Poetry

 


 


 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो नीचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।



No comments:

Post a Comment