Search Hindi Books Here

Basic Computer Fundamentals eBook Download

Basic Computer Fundamentals eBook Download

 Basic Computer Fundamentals eBook Download

Hindi Pustakalaya मैं आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज का जमाना डिजिटल का जमाना है। अभी के समय में और इस कोरोना महामारी के चलते सभी चीज का डिजिटलाइजेशन हो रहा है और तकनीक से जुड़ी हुई सभी चीज का ज्ञान रखना बहुत जरूरी हो गया है। इसीलिए आपको कंप्यूटर का सीखना बहुत जरूरी है। कंप्यूटर सीखने के लिए आपको पहले उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेना होगा।


इसी के चलते हम पहली बार आपके लिए कंप्यूटर शिक्षा के संबंधित एक पुस्तक लेकर आए हैं। जो आपका बहुत काम में आ सकता है। पुस्तक का नाम है "कंप्यूटर फंडामेंटल्स"


हमारी ये पुस्तक को आप देख सकते है – 


"कंप्यूटर फंडामेंटल्स" पुस्तक को महान शिक्षाबित Pradeep K. Sinha और Priti Sinha के द्वारा लिखा गया है। यह पुस्तक में आपको कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी जानकारी प्रदान किया गया है जो आपके लिए मददगार साबित होगा। इस बुक का खासियत यह है कि यह आम इंसान के साथ साथ उन विद्यार्थियों के लिए भी लिखा गया है जो Computer Science And Engineering (CSE) के क्षेत्र में रुचि रखते हैं। यह पुस्तक पर कंप्यूटर के सभी विषय को बिस्तर से समझाया गया है जैसे कि आप को पढ़ते समय किसी भी प्रकार के परेशानियां का सामना ना करना पड़े। अक्सर देखा जाता है कि बहुत सारे पुस्तक में कोई छोटी छोटी चीजों को अनदेखा कर दिया जाता है पर यह बुक पर आपको हर छोटी-छोटी चीज को अच्छे से जान पाएंगे।


ये पुस्तक विद्यार्थियों के सुविधा को देखकर एंग्रजी भाषा में लिखा गया है यदि आपको पढ़ने में कुछ दिक्कत आ रहा है तो आप हमारा वेबसाइट कंप्यूटर शिक्षा मैं अवश्य जाएं जहां पर आपको हिंदी भाषा में सभी विषय का लेख मिल जाएगा। यदि आपको पुस्तक को डाउनलोड करने में कुछ दिक्कत आ रहा है तो आप हमारे साथ संपर्क( Contact Form ) से कर सकते हैं। धन्यवाद्।



पुस्तक का नाम/ Name of Book : Basic Computer Fundamentals 
पुस्तक के लेखक/ Author of Book :  Pradeep K. Sinha and Priti Sinha
श्रेणी / Categories :  Education
पुस्तक की भाषा / Language of Book : अंग्रेजी | English
पुस्तक का साइज़ / Size of Book : 3.9 MB
कुल पृष्ठ /Total Pages : 818



 
 ॥ सूचना ॥

अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो निचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।

No comments:

Post a Comment