हिन्दुस्तान लुट गया : कब और कैसे ? | Hindustan Lut Gaya : Kab Aur Kaise ?

हिन्दुस्तान लुट गया : कब और कैसे ? | Hindustan Lut Gaya : Kab Aur Kaise ?
हिन्दुस्तान लुट गया : कब और कैसे ? 

हिन्दुस्तान लुट गया : कब और कैसे ? | Hindustan Lut Gaya : Kab Aur Kaise ? PDF Download

 मादक द्रव्य उन पुण्य पुरुषों को सादर समर्पित है जिन्होंने महात्मा गाँधी की इस चिर प्रतीक्षित योजना को कार्यरूप में परिणत करके अपनी मिनिस्टरी को अमर यश प्रदान किया । इस यश को केवल हम ही नहीं दे रहे हैं बल्कि वे असंख्य बच्चे और स्त्रियां दे रही हैं जिन्हें उनके पुरुषों ने उन्हें भुलाकर अब फिर अपनाया है और नशे के पैसे बचा कर घर का सामान खरीदा है। उस भयानक स्थिति की कल्पना तो करिये, जब शराबी नशे की खोज में अपनी पत्नी से जेवर छीन कर और गोद में आने को लालयित सुकुमार बच्चे को ठोकर में रौंद कर बदहवाश कल्लाल की दुकान में पहुँचता है और फिर वहां से साक्षात् क्रूर और हिंसक वन पशु बन कर घर में पड़ता है । हाय, उस घरमें कहां से चिराग जले, कहां से चूल्हा गरम हो, कहां से तन ढका जाय ?

बम्बई में मद्य निषेध आरम्भ होने के बाद अधिकारियों ने वाली, नैगाँव, पोल, लालबाग इलाकों में जब बच्चों से पूछा कि अब तुम कैसे हो, तब बच्चों ने आनन्दविभोर होकर उत्तर दिया, "बहुत अच्छे, दूध मिलने लगा है, रोटी चुपड़ी जाने लगी हैं, स्कूल में पढ़ने जाने भी लगे हैं, क्योंकि इस महीने स्कूल की फीस पिता ने दे दी है । "

मद्य निषेध की सच्ची भावना से कोई इन्कार नहीं कर सकता । भारत के अतिरिक्त अमेरिका और जरमनी में भी इसके विरुद्ध आज्ञायें प्रचलित की गई। भारत की मद्यनिषेध योजना को पूर्ण बनाने के लिये कई अँग्रेज मित्रों ने भी अथक परिश्रम किया है ।

इस पुस्तक के लिखने का अभिप्राय मादकद्रव्यों के भयानक परि णामों को वैज्ञानिक ढंग पर प्रकट करना है । और मुझे आशा है कि देश के अब भी सुषुप्त शिकार इसे पढ़कर अपने जीवन को वचायेंगे ।


पुस्तक का नाम/ Name of Book :  हिन्दुस्तान लुट गया : कब और कैसे ? | Hindustan Lut Gaya : Kab Aur Kaise ?
पुस्तक के लेखक/ Author of Book :  चन्द्रसेन - Chandrasen
श्रेणी / Categories :  इतिहास / History
पुस्तक की भाषा / Language of Book : हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज़ / Size of Book : 6 MB
कुल पृष्ठ /Total Pages : 252



 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो निचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।

No comments:

Post a Comment

🌟 Support Us | हमारा साथ दें 🌟

🙏 Your small contribution can make a big difference! 🪷 आपकी छोटी सी मदद से बड़ा बदलाव आ सकता है!

💡 Even ₹1 to ₹10 can help us continue our work 💸 यहां तक कि ₹1 से ₹10 की मदद भी हमारे लिए बहुत मायने रखती है।

🎨 Help us keep creating amazing content for you. 📚 हम आपके लिए शानदार सामग्री बनाने में मदद करें।