मीराबाई का जीवन चरित्र | Meerabai Ka Jivan Charitra PDF Download

मीराबाई का जीवन चरित्र | Mirabai Ka Jivan Charitra PDF Download

मीराबाई का जीवन चरित्र | Meerabai Ka Jivan Charitra

 ॥मीराबाई का जीवन परिचय इन हिंदी

नमो नमो श्री गिरिधर नागर मीरां के प्रभु प्रेम उजागर ॥

हिन्दुस्तान में कम कोई ऐसी बस्ती होगी कि जहाँ किसी मर्द या औरत की जबान पर मीराबाई का नाम न आता हो और बिरला ही कोई मन्दिर होगा कि जहां उनके बनाए हुए भजन और हरिजस न गाये जाते हों लेकिन इस पर भी उनका असली हाल लोगों को बहुत ही कम मालूम है जो न मालूम होने के बराबर है और जो कुछ भक्तमाल वगैरा में लिखा है वह तवारीखी सबूत और तवारीखी दुनियां से बहुत दूर पड़ा हुआ है जिसका सबब यही है कि जिन लोगों ने लिखा है उनकी राज़ तवारीखी तहकीकात से नहीं थी उनका मतलब तो भगवत् भगतों के चरित्र लिखने से था सो उन्होंने उसको हाथ से नहीं जाने दिया जो बात उन्होंने सुनी या उनके जान्ने में ठीक मालूम हुई वह लिख ली इसी तरह करनल टाड ने भी सुनी सुनाई और अटकल पच्चू बातों पर भरोसा करके मीराबाई को राणा कुभाजी की राणी लिखने में गलती की है इससे जियादा गलत बात बाबू कारत्तिक प्रसाद ने मीराबाई के जीवन चरित्र क में यह लिखी है कि मेड़ते के राठोड़ सरदार जैमलकी कन्या मीराबाई ने सं० १४७५ में जन्म लिया था मगर इस जमाने में की असली बातों की छानबीन जियादा होती है बात २ में हिन्दी की चिंदी निकाली और बाल की खाल खेंची जाती है ऐसी वैसी बातों से तसल्ली नहीं होती और जो तहक़ीक़ात की जावे तो जरूर कुछ न कुछ फ़र्क निकलता है और बाजे वक्त बहुत सी असली बातें भी ज़ाहिर हो जाती हैं ।

पुस्तक का नाम/ Name of Book :   मीराबाई का जीवन चरित्र | Meerabai Ka Jivan Charitra
पुस्तक के लेखक/ Author of Book :  मुंशी देवीप्रसाद - Munshi Deviprasad
श्रेणी / Categories :  जीवनी / Biography
पुस्तक की भाषा / Language of Book : हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज़ / Size of Book : 4.65 MB
कुल पृष्ठ /Total Pages : 81



 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो निचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।




No comments:

Post a Comment