श्री शांतिनाथ पुराण | Shri Shantinath Puran PDF Book Download

श्री शांतिनाथ पुराण | Shri Shantinath Puran
 शांतिनाथ पुराण  

 शांतिनाथ पुराण | Shantinath Puran PDF Book Download के बारे में जानकारी :-

 मंगलाबरण-नम श्रशांतिनाथाय, जगच्छान्ति विधायिने । कृत्त्नकमौ घशाताय शांतये सर्वकर्मणाम् ॥ १॥


अर्थ-जो शांतिनाथ भगवान् समस्त संसारको शांति देने वाले हैं और समस्त करमोंके समूहको शांत वा नष्ट करने वाले हैं ऐसे शांतिनाथ भगवानको में (ग्रन्थकर्ता श्री भट्टारक सकलकीर्ति ) समस्त कमों को शांत वा नष्ट करनेके लिए नमस्कार करता हूं ॥ १ ॥ जो शांतिनाथ भगवान इस संसारमें सोलहवे तीर्थक रके नामसे प्रसिद्ध हुए हैं, समस्त देव जिनकी पूजा करते हैं, जो तीनो लोकोंमें प्रसिद्ध हैं, संसाररूपी समु - द्रसे पार हो चुके हैं, जो इस संसारमें महाराज पाँचवे चक्रवर्तीके नामसे प्रसिद्ध हैं, जिन्हें समस्त राजा सव देव और सब विद्याधर नमस्कार करते है, जो कर्मोको नाश करनेवाले जिनोंके भी स्वामी हैं, जो कामदेवके नामसे बहुत प्रसिद्ध हैं तथापि कामदेवको ही जीतनेवाले हैं जो अतिशय रूपवान हैं, जो जिनेंद्र हैं और जिन्होंने तीनों लोकोंमें अनेक गण स्थापित किये हैं, ऐसे श्रीशांतिनाथके दोनों चरणकमलोंको मैं उन शांतिनाथके समस्त गुण समूहकी सिद्धि वा प्राप्ति होनेके लिये नमस्कार करता हूं। शांतिनाथके उन दोनों ही चरणकमलोंमें अनेक शुभ लक्षण विराजमान हैं और उन्हें श्रीगणधर देव भी सदा वंदना करते रहते हैं॥ २-५॥ मैं उन वृषभदेवको भी धर्मकी प्राप्ति होनेके लिये नमस्कार करता हूं जिन्होंने इस संसारमें धमतीर्थकी प्रवृत्तिकी है, जो धर्मके स्वामी हैं धर्मके दाता हैं और जिनराजके भी स्वामी हैं।


पुस्तक का नाम/ Name of Book :  शान्तिनाथ पुराण |  Shantinath Puran
पुस्तक के लेखक/ Author of Book :  अज्ञात - Unknown
श्रेणी / Categories :  पौराणिक / Mythological
पुस्तक की भाषा / Language of Book : हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज़ / Size of Book : 24 MB
कुल पृष्ठ /Total Pages : 322



 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो निचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।


 

 



No comments:

Post a Comment

🌟 Support Us | हमारा साथ दें 🌟

🙏 Your small contribution can make a big difference! 🪷 आपकी छोटी सी मदद से बड़ा बदलाव आ सकता है!

💡 Even ₹1 to ₹10 can help us continue our work 💸 यहां तक कि ₹1 से ₹10 की मदद भी हमारे लिए बहुत मायने रखती है।

🎨 Help us keep creating amazing content for you. 📚 हम आपके लिए शानदार सामग्री बनाने में मदद करें।