Search Hindi Books Here

आचार्य श्री तुलसी | Acharya Shri Tulsi PDF Download

आचार्य श्री तुलसी | Acharya Shri Tulsi PDF Download

 Acharya Shri Tulsi PDF Download | आचार्य श्री तुलसी पीडीएफ डाऊनलोड

 आचार्य श्री तुलसी जैन श्वेताम्बर तेरापन्थको पानी में नवम पट्टधर आचार्य हैं। पहली भेट मैं व्यक्ति से नहीं पा सका, गुरु के ही दर्शन हुए । समय कम था और मंत्र कुछ तेरापंथी भाइयोंके आम्रही पूर्ति के निमित्तसे हुई थी। मैं बाहरी आदमी था और जिस पूजा और महिमाका वलय मैंने उनके चारों ओर पाया, वह मुझे अनुपेक्षित हुआ। इससे लौटा तो कुछ विशेष भाव मेरे साथ नहीं गया घल्कि कुछ अन्तर रह गया और अरुचि सी हुई।
मेरा मानना है कि आचार्य श्री तुलसीके व्यक्तित्वको पाने में यह साम्प्रदायिक वातावरण अन्तराच बना रहता है। इससे जो उन्हें प्राप्य है मिल नहीं पाता और हमें देय है, हम दे नहीं पाते
उसके बाद अणुवती-संघकी स्थापनाका समाचार अखबार में पढ़ा। संघके व्राने और नियमोंने ध्यान खींचा। संघका पहला अधिवेशन दिल्लीमें हुआ उस समय तेरापन्यो भाइयोंने याद किया और चाहा कि मैं उसमें सम्मिलित होऊं। मैंने अपने में पर्याप्त रुचिका अमाव पाया और क्षमा चाही। उत्सवसे पहले संघको एक अन्तरंग बैटक थी, उसमें जाना मैने स्वीकार किया । उस सभाका मुझपर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा।
मेरा मानना है कि आचार्य श्री तुलसीके व्यक्तित्वको पाने में यह साम्प्रदायिक वातावरण अन्तराच बना रहता है। इससे जो उन्हें प्राप्य है मिल नहीं पाता और हमें देय है, हम दे नहीं पाते
उसके बाद अणुवती-संघकी स्थापनाका समाचार अखबार में पढ़ा। संघके व्राने और नियमोंने ध्यान खींचा। संघका पहला अधिवेशन दिल्लीमें हुआ उस समय तेरापन्यो भाइयोंने याद किया और चाहा कि मैं उसमें सम्मिलित होऊं। मैंने अपने में पर्याप्त रुचिका अमाव पाया और क्षमा चाही। उत्सवसे पहले संघको एक अन्तरंग बैटक थी, उसमें जाना मैने स्वीकार किया । उस सभाका मुझपर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा।

पुस्तक का नाम/ Name of Book :   आचार्य श्री तुलसी | Acharya Shri Tulsi 
पुस्तक के लेखक/ Author of Book : आचार्य तुलसी - Aacharya Tulsi
श्रेणी / Categories : जीवनी / Biography,
पुस्तक की भाषा / Language of Book : हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज़ / Size of Book : 4 MB
कुल पृष्ठ /Total Pages : 206



 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो निचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।


No comments:

Post a Comment