अष्टकवर्ग महानिबन्धः (संस्कृत हिन्दी टीका द्वयोपेतः) (Secrets of Ashtakavarga) पीडीएफ डाऊनलोड
(i) अष्टकवर्ग के समस्त पक्षों का विस्तृत अध्ययन ।
(i) भिन्नाष्टकवर्ग से विभिन्न विषयों का फलादेश ।
(iii) सर्वाष्टक एवं गोचराष्टक के गूढ़ रहस्य ।
(iv) गोचर व अष्टकवर्ग का अभूतपूर्व एकत्न फलादेश ।
(v) जीवन की विभिन्न घटनाओं का समयबद्ध विवेचन ।
(vi) विभिन्न रेखाओं का विस्तृत फल (अन्यत्र दुर्लभ)।
(vii) अष्टकवर्ग से सभी भावों का फलादेश ।
(viii) अष्टकवर्ग एवं भाग्य, धन, वाहन एवं राजयोग ।
(ix) अष्टकवर्ग एवं आयु का उत्तम विचार ।
(x) अष्टकवर्ग दशा पद्धति एवं फल।
(xi) अष्टकवर्ग से व्यक्तिगत शुभाशुभ मुहूर्त एवं बेला निर्णय
(xii) विभिन्न सम्बन्धियों का शुभाशुभ फल ज्ञान ।
(xiii) फलादेश की समग्रता एवं सटीकता ।
(xiv) वराह, मणित्थ, बादरायण, देवशाल, वृद्धयवन, रुद्रयामल आदि का
सारसंग्रह।
(xv) मौलिक, सरल, विस्तृत, सोदाहरण, शास्त्रीय विवेचन (xvi) समग्र फल एवं विवेचन : अन्यत्न कहीं नहीं ।
(xvii) मूल हस्तलिखित पाण्डुलिपि से प्रकाशित : कालजयी रचना ।
मूल संस्कृत श्लोक, संस्कृतटीका, विस्तृत हिन्दी भाष्य (सोदाहरण ) ।
No comments:
Post a Comment