जहांगीरनामा इन हिंदी PDF | Jahangir Nama PDF Download

 जहांगीरनामा इन हिंदी PDF | Jahangir Nama PDF Download

जहांगीरनामा | Jahangir Nama

Description :-  जहागीर बादशाहकी इस किताब का नाम तुजुक जहांगौरी अर्थात् जहांगीर प्रवन्ध है । तुर्कीभापामें प्रवन्धको तुजुक कहते हैं । पर इस पुस्तकको भोजभवन्ध या वासारपाल प्रवन्ध आदिवो ससान न समझना चाहिये। क्योकि उन पोधियों में बिना संवत् सिती और पते ठिकानेकी कथाएं है और यह पोधी सम्रमाण रोजनामचा है। विस्तारभयसे हमने इस जहांगीरनामेका अक्षर अक्षर अनुवाद नहीं किया है, अधिक स्थानों में सांग में काम लिया है और जहां अच्छा देखा है उसका पूरा प्राशय ले लिया है । तथा कहीं कहीं बादशाह के लेखका यथावत अनुवाद भी किया है ।

बहुत जगह नोट भी लिखे है तथा सुसलमानी और इलाही तारीख और सनीके माथ हिन्दी तिथि और संवत् गणित करके लिखे हैं। इसमें हमें अपनी ३५० वर्षकी इतिहाससहायक जन्वौ से बहुत सहायता मिली है।

इस प्रकार यह काम जो १ अप्रैल सन् १८०१ ईखोमें छैड़ा गया था अब चार सालके परिश्वसके पञ्चात् पूरा हुआ है। पर इतने पर भी जबतक यह काम विद्यानोंके पसन्द न आवे तबतक मैं अपनेको कृतार्थ नहीं समझ सकता। ग्रन्य बनाना सहज नहीं है फिर एक भाषा दूसरी भाषा में अनुवाद करनेके लिये बहुतही समझ चाहिये। उसका मुझमें घाटा है। पर इतने पर भी अपनी मालभाषामें इतिहासका घाटा देखकर इतना साहस करना पड़ा है।

तुजुक जहां गौरी से तारीख महीने और सन् हिजरी भी लिखें है और इलाही भी। हिजरी मुसलमान का पुराना सन् है और इलाहौ अकबरने चलाया था। मैंने दोनों के अनुसार हिन्दी तिधि महीने और वर्ष चण्ड पञ्चाङ्ग से गणित(२) करके इस पुस्तदा यथा स्थान रख दिये है। यह थम न किया जाता तो पाठव ठीक तिथि न समझ सकते।

(२) इस गणितसे मैने एक जन्त्री बना डाली है जो तारीखीके सिलाने में बहुत काम देती है।

पुस्तक का नाम/ Name of Book :   जहांगीर नामा | Jahangir Nama
पुस्तक के लेखक/ Author of Book :  मुंशी देवीप्रसाद - Munshi Deviprasad
श्रेणी / Categories :  इतिहास / History
पुस्तक की भाषा / Language of Book : हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज़ / Size of Book : 32.96 MB
कुल पृष्ठ /Total Pages : 802



 ॥ सूचना ॥
अगर इस पेज पर दी हुई सामग्री से सम्बंधित कोई भी सुझाव, शिकायत या डाउनलोड नही हो रहे हो तो निचे दिए गए "Contact Us" के माध्यम से सूचित करें। हम आपके सुझाव या शिकायत पर जल्द से जल्द अमल करेंगे।


No comments:

Post a Comment